नरेंद्र मोदी ने संभाली भारत देश की कमान इस अवसर पर उन्होंने कहा, ”देश को समझने के लिए दुनियाभर से पर्यटक भारत आना चाहते हैं। समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह अभी-अभी तीन देशों की यात्रा से लौटे हैं और कह सकते हैं कि पूरी दुनिया भारत की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है। मोदी ने कहा, ”विभिन्न चुनौतियों के बावजूद पिछले कुछ सालों में भारत ने जिस तरह से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उसकी दुनिया सराहना करती है। यहां रेलवे स्टेशन पर हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। Vande Bharat:रेल मंत्री बोले- 2024 तक दौड़ेंगी हाइड्रोजन ट्रेनें, वंदे भारत में स्लीपर क्लास पर भी काम शुरू - Indian Railways Plans To Run Hydrogen Trains By 2024 Know What Railway ... मोदी ने दिखाई उत्तराखंड में वंदे भारत को हरी झंडी पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हाई-स्पीड ट्रेनों को लेकर भी पहले की सरकारों ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन कई-कई साल बीत गए, हाई-स्पीड ट्रेन तो छोड़िए…रेल नेटवर्क से मानवरहित फाटक तक हटा नहीं पाए थे। उन दलों का ध्यान घोटालों पर था, भ्रष्टाचार पर था, परिवारवाद के अंदर ही वो सिमटे हुए थे यह रेलगाड़ी सप्ताह के छह दिन देहरादून से सुबह सात बजे चलकर पौने बारह बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वंदे भारत रेलगाड़ी विधिवत रूप से 28 मई से संचालित होगी। हाल ही में इस रेलगाड़ी का देहरादून-दिल्ली के बीच सफल ट्रायल किया गया था। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।



