दलित न्यूज़ बिहार :- टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में आयोजित सम्मेलन में यूनियन के क्रियाकलापों की होगी गहन समीक्षा कार्यक्रम का आकर्षण होगा कार्यकारिणी का चयन और स्मारिका का विमोचन समाचार विचार/बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी की मान्यता प्राप्त यूनियन बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन का 24वां अधिवेशन टाउनशिप स्थित जुबली हाॅल में 11 जून को आयोजित की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सम्मेलन में यूनियन के क्रियाकलापों की गहन समीक्षा की जाएगी। गोपनीयता की दृष्टि से पहले सत्र में यूनियन के चयनित प्रतिनिधि ही भाग लेंगे। चयनित प्रतिनिधि ही यूनियन के कार्यकारिणी का भी चयन करेंगे। इस दौरान यूनियन के प्रतिनिधि, संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपने सुझावों से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम का आकर्षण होगा कार्यकारिणी का चयन और स्मारिका का विमोचन इस अवसर पर बीटीएमयू की ओर से स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। दूसरे सत्र में आमसभा का आयोजन किया गया है। उप महासचिव रजनीश रंजन बताते है कि इस सम्मेलन की सफलता हेतु विभिन्न कमिटियों का गठन किया है। पहली बार बीटीएमयू की ओर से इतने व्यापक स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यूनियन के सभी पदाधिकारी इसकी सफलता में लगे हुए हैं। इस समारोह को लेकर बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में भूतपूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह व भाकपा जिला सचिव अवधेश राय भी शिरकत करेंगे।
› बिहार न्यूज़
बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी की मान्यता प्राप्त यूनियन बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन का 24वां



