Dalit News 18 बेगूसराय:- में शुरू हुई 21वीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता रिफाइनरी प्रमुख ने खिलाड़ियों को दिलाया हरसंभव सहयोग का भरोसा

Notification

Iklan

INNER POST ADS 2

 इस वेबसाइट को हमने सिर्फ और सिर्फ Intertainment के उदेश्य से बनाया है जो भी सामिग्री इस वेबसाइट पर अपलोड की जायगी उसको आप एक बार ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर जरुर चेक कर लें धन्यवाद.

Dalit News 18 बेगूसराय:- में शुरू हुई 21वीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता रिफाइनरी प्रमुख ने खिलाड़ियों को दिलाया हरसंभव सहयोग का भरोसा

18 जून, 2023 | जून 18, 2023 Last Updated 2023-09-30T15:21:54Z
    Share on Social Media icon

 
Dalit News 18 बेगूसराय:- में शुरू हुई 21वीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता  रिफाइनरी प्रमुख ने खिलाड़ियों को दिलाया हरसंभव सहयोग का भरोसा    समाचार विचार/बेगूसराय: स्वस्थ, सुंदर और सजग जीवन के लिए खेल की महती भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। बच्चों के सामाजिक एवं नैतिक विकास के लिए यह काफी जरूरी है। खेल न केवल प्रतिस्पर्धा सिखाता है बल्कि यह जीवन प्रबंधन के कौशल में भी निखार लाता है। उपरोक्त बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आर. के झा ने 21वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता व 5वें पूमशे प्रतियोगिता के उदघाटन के मौके पर कही। उक्त अवसर पर उन्होने कहा कि बरौनी रिफाइनरी जिले में खेलों के समग्र विकास हेतु प्रयत्नशील है। उन्होंने कल्याण केन्द्र व जिला ताइक्वांडो संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि नियमित प्रतियोगिताओं से ही खिलाडी प्रतिस्पर्धी बनते हैं।   आगत अतिथियों ने अपने प्रभावी संबोधन से बढ़ाया प्रतियोगियों का हौसला   इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुकेश मिश्रा (उपमहाप्रबंधक, मानव संसाधन) ने कहा कि खेल में खेल भावना सर्वोपरि है। सच्चा खिलाडी खेल भावना से खेलकर ही प्रसिद्धि पाता है। बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि खेल में जीतने वाले पदक प्राप्त करते हैं जबकि हारने वाले खिलाडी ज्ञान हासिल करते हैं। इस अवसर पर पीयूष राय (केन्द्रीय कमिटि सदस्य, ऑफिसर एसोसिएशन), गौरव पांडेय (रेल डीएसपी), शिक्षाविद शिवप्रकाश भारद्वाज, सोनू कुमार (वरीय प्रबंधक, विपणन विभाग), अंचित कुमार  (जीएस मोटर प्रोपराइटर,मारुती सुजुकी) ने भी संबोधित किया। आगत अतिथियों का स्वागत जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन व संचालन कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया। इससे पूर्व आर के झा (ई डी, बरौनी रिफाइनरी), आशुतोष कुमार सिंह, रजनीश रंजन, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार, मुकेश मिश्रा, सोनू कुमार, वागीश आनंद, रमेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत की।     इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन  इस अवसर पर बच्चों की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार, बीटीएमयू प्रतिनिधि संजीत कुमार, पर्यवेक्षक सुजीत कुमार, मणिकांत, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, रंजीत कुमार, मो.फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, महेंद्र कुमार, श्याम कुमार राज, नीरज कुमार, रामसुमरण, शिव कुमार, रुपेश कुमार, सौरव कुमार समेत काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मालूम हो कि इस दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 19 क्लबों के 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।