Dalit News 18 सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने शादी की नई अनदेखी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में करण देओल के दादा-दादी, चाचा चाची से लेकर

Notification

Iklan

INNER POST ADS 2

 इस वेबसाइट को हमने सिर्फ और सिर्फ Intertainment के उदेश्य से बनाया है जो भी सामिग्री इस वेबसाइट पर अपलोड की जायगी उसको आप एक बार ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर जरुर चेक कर लें धन्यवाद.

Dalit News 18 सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने शादी की नई अनदेखी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में करण देओल के दादा-दादी, चाचा चाची से लेकर

21 जून, 2023 | जून 21, 2023 Last Updated 2023-09-30T15:21:53Z
    Share on Social Media icon


Dalit News 18 सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने शादी की नई अनदेखी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में करण देओल के दादा-दादी, चाचा चाची से लेकर मां और पिता समेत पूरा देओल परिवार नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में सबसे खास थी धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की मुस्कुराती और खिलखिलाती तस्वीर। धर्म पाजी ने पहली पत्नी के साथ मिलकर पोते और नई दुल्हन को आशीर्वाद दिया।   मंगलवार शाम को इंस्टाग्राम पर करण देओल ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनकी पत्नी दृशा आचार्य भी मौजूद हैं। साथ ही धर्मेंद्र, उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, सनी देओल, पूजा देओल, बॉबी देओल, अभय देओल भी नजर आ रहे हैं।

पहली पत्नी के साथ धर्मेंद्र ने दिए पोज पहली फोटो में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर पोते और नई दुल्हन को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। एक्टर ने जहां सूटबूट और सिर पर पगड़ी पहनी है तो वहीं हरे सूट में चश्मा लगाए प्रकाश कौर भी काफी प्यारी लग रही हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर ने मिलकर कपल को आशीर्वाद दिया।

मालूम हो, प्रकाश कौर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं। साल 1954 में दोनों की शादी हुई थी। मगर एक्टर ने 1980 में ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। हालांकि एक्टर ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था बल्कि धर्म बदलकर हेमा संग शादी रचाई थी।  

Karan Deol Marriage: कभी लजाती तो कभी मुस्कुराती दिखीं देओल खानदान की बहू दृशा, सनी देओल के बेटे की शादी का एल्बम - एक्टर करण देओल और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य की शादी की फोटोज सामने आ गई है। खुद सनी देओल ने भी बहू का स्वागत किया तो करण देओल ने भी शादी की पहली फोटोज की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की। इन फोटोज पर बॉबी देओल का क्यूट सा रिएक्शन भी सामने आया।   - करण देओल द्रिशा ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में शादी की। करण ने क्रीम शेरवानी पहनी हुई है, वहीं द्रिशा ने लाल लहंगा पहना है।  - देओल परिवार की बहू ने अपने ब्राइडल लुक को बड़े मांग टीका और एक नेकलेस के साथ पूरा किया है। वहीं हाथों में चूड़ियों के बजाय सिंपल घड़ी पहनी।

करण देओल की शादी में कौन कौन पहुंचा Karan Deol Drisha Acharya Wedding Ceremony: करण देओल और दृशा आचार्य की शादी एक प्राइवेट फंक्शन में हुई। हालांकि फिर परिवार ने एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा। जहां सलमान खान, आमिर खान, सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लो समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे।

ऐसी ही खबर देखने के लिय देखते रहे दलित न्यूज़ 18